उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री की “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए जारी है दून पुलिस का जागरूकता अभियान

देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने तथा समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान दून पुलिस द्वारा नशे के विरूद्व जागरूकता लाने हेतु निम्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाः-

1- कोतवाली नगर

पुलिस चौकी लक्खी बाग द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के निकट टैक्सी यूनियन के वाहन चालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर नशा मुक्त अभियान व ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के संबंध में जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया गया, गोष्टि के दौरान उपस्थित लोगों को नशे के प्रति जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरित करते हुए नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई।

2- थाना नेहरू कॉलोनी

नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के मुख्य- मुख्य स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए गए।

3- थाना त्यूणी

पुलिस द्वारा आम जनमानस के साथ ग्राम बागी, त्यूणी में सभा आयोजित कर नशे के विरुद्ध शपथ व पैम्पलैट वितरण कर जनजागरूक अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस दौरान उपस्थित लोगों को जीवन मे नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने की साथ ही उपस्थित लोगो से अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नम्बर उपलब्ध कराये गये। बैठक में सम्मिलित लोगों द्वारा अभियान की सराहना करते हुए अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

4- कोतवाली डोईवाला

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर थाना क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के स्थापना हेतु पुलिस को सहयोग किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा उपस्थित लोगो/युवाओ को नशे के दुष्प्रभावो व हानियो की जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम मे नशामुक्ति से सम्बन्धित फ्लैक्सी/पोस्टर लगाकर उपस्थित लोगो को जन-जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किये गये। जागरूकता कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को नशा-मुक्ति के सम्बन्ध मे निर्गत शपथ ग्रहण करायी गयी। स्थानीय लोगो को थाना पुलिस व देहरादून ANTF टीम के नम्बर पम्पलेट वितरित कर उपलब्ध कराये गये।

5- थाना रानीपोखरी

रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के मुख्य- मुख्य स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए गए।

दून पुलिस का नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *