चमोली: पूर्व सैनिकों ने रानीगढ़ गौरव सैनिक समिति, गौचर चमोली के बैनर तले आज ओआरओपी/एमएसपी विसंगतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही समिति के अध्यक्ष बीरपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष बीरपाल सिंह नेगी ने कहा कि, ओआरओपी/एमएसपी में मौजूदा असमानता अनुचित और अन्यायपूर्ण है। बीरपाल ने कहा कि, भारत सरकार को जवानों के नैतिक मूल्यों का ख्याल रखना चाहिए, जो एक सैन्य संगठन की रीढ़ हैं। इसलिए, जवानों की शिकायत के निवारण के लिए भेदभाव को समाप्त कर एक तर्कसंगत निर्णय लिया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपनी मांगों पर शीघ्र विचार करने को कहा।
इस दौरान रानीगढ़ गौरव सैनिक समिति, गौचर चमोली के सचिव मातबर कनवासी, कोषाध्यक्ष कुशाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, महामंत्री हरेंद्र सिंह कनवासी, सुरेन्द्र सिंह मल, नरेंद्र बिष्ट, कैप्टन प्रेमपाल, सुबेदार कुशाल, कमालानद, रणबीर सिंह, मातबर कनवासी, उमराव, कैप्टन कमलानंद डिमरी, नरेंद्र सिंह राणा, ब्रज मोहन, बीरेंद्र सिंह, दिलबर, बलबीर सिंह समेत अन्य गौरव सैनिक, बुजुर्ग महिला शिबी देवी आदि मौजूद रहे।